प्रतापगढ़,
शौच के लिए जा रहे युवक से लुटेरों ने मोबाइल छीनने के लिए मार दी गोली,युवक घायल,
यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर युवक कों गोली मार दी है, युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना की सूचना पर पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोहडौर थाने के शंकरपुर गांव का है, जहां शौच के लिए जा रहे युवक से अज्ञात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है, लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी है,फायरिंग के बाद बदमाश मोबाइल लूट कर भाग निकले, सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने युवक को आनन फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर युवक शुभम वर्मा का इलाज चल रहा है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए हैं, सूचना मिलने पर एसपी समेत भारी पुलिस पर मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत छानबीन भी किया।
वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा का कहना है बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारी है मोबाइल लूट कर फरार हो गए हैं मामले की मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।








