मिर्जापुर में तैनात कौशाम्बी जिले के भरवारी के सिपाही युवक की डेंगू से हुई निधन,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

मिर्जापुर में तैनात कौशाम्बी जिले के भरवारी के सिपाही युवक की डेंगू से हुई निधन,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के रहने वाले पुलिस विभाग के सिपाही का डेंगू के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया है,सिपाही युवक के निधन से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,सिपाही युवक का लखनऊ में इलाज चल रहा था,बुधवार को जैसे ही निधन की सूचना मिली तो परिजनो में कोहराम मच गया,पुलिस विभाग के वाहन से सिपाही का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव लाया गया,जहा से लोगो ने मृतक सिपाही को अंतिम विदाई दी।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 6 बाला जी नगर स्थित टीकरडीह गाँव का रहने वाला राहुल कुमार(35) पुत्र दूधनाथ मिर्जापुर जनपद के थाना को देहात में पीआरवी संख्या 1080 डायल 112 में सब कमांडर के पद पर तैनात था। शुक्रवार को सिपाही की तबियत अचानक से खराब हुई तो उसने अपना इलाज मिर्जापुर में करवाया सही न होने पर डाक्टरों ने उसे विंध्याचल अस्पताल रेफर किया। वहां से भी सही न होने पर सोमवार की देर रात डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस विभाग की मदद से परिजन उसे लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल ले गये जहां मंगलवार की देर रात को इलाज के दौरान सिपाही राहुल का निधन हो गया, परिजनों के अनुसार सिपाही की मौत डेंगू से हुई है।

सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गयी। विभागीय कागजी कार्यवाही के बाद बुधवार की देर शाम को शव टीकरडीह गाँव पहुंचा तो पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी लोगो ने नाम आंखों से मृतक सिपाही को अंतिम विदाई दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor