कौशाम्बी,
करारी के व्यापारी पुत्री डॉक्टर तनु केसरवानी का नीट में हुआ चयन,परिजनो में खुशी की लहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी कस्बे की रहने वाली ब्यापारी पूरनमल केसरवानी उर्फ गुड्डा की पुत्री तनु केसरवानी का नीट में चयन हो गया है,जैसे ही यह खबर परिजनो को मिली तो परिजनो सहित कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई।
तनु ने वर्ष 2016 बैच में एमबीबीएस की पढ़ाई की थी, इंटरमीडिएट तक की उनकी पढ़ाई रिजवी कॉलेज करारी में हुई है, एमबीबीएस की शिक्षा पूर्ण होने के बाद तनु का नीट पीजी में नाक कान गला रोग चिकित्सक एमएस विशेषज्ञ की चिकित्सा शिक्षा ग्रहण के लिए मेडिकल कॉलेज गोंदिया महाराष्ट्र में चयन हो गया है।
तनु केसरवानी का चयन होने की जानकारी मिलने पर परिवार में खुशी की लहर है,उनके बाबा शंकर लाल केसरवानी ,पिता पूरनमल केसरवानी और मां ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।