कौशाम्बी,
सात साल की मासूम के साथ रेप के आरोपी और एसओजी टीम के बीच मुठभेड़,आरोपी को लगी गोली,एसओजी प्रभारी भी घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सात साल की मासूम के साथ रेप करने वाले आरोपी और एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ हुई है,कोखराज थाना क्षेत्र के गंगा कछार में छिपे हुए आरोपी ने मुठभेड़ के दौरान एसओजी टीम पर फायर कर दिया,जवाबी फायरिंग में रेप के आरोपी हरी लाल प्रजापति को गोली लगी है और वह पकड़ लिया गया,आरोपी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
आरोपी से मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह भी घायल हो गए है,उनको सर पर चोट आई है।शुक्रवार की शाम को आरोपी ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया था और पुलिस ने देर रात आरोपी को मुठभेड़ के दौरान अरेस्ट कर लिया है।