कौशाम्बी,
माता शीतला का दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओ की बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई,आधा दर्जन श्रद्धालु घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में माता शीतला का दर्शन करने कड़ा धाम जा रहे श्रद्धालुओ की प्रयागराज जनपद की मजिस्ट्रेट लिखी हुई बोलेरो गाड़ी ट्रक से टकरा गई। ट्रक से टक्कर के बाद बोलेरो गाड़ी में सवार आधा दर्जन श्रद्धालू घायल हो गए। सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा घायलो का इलाज चल रहा है वही एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर गनपा चैराहे के पास की हाइवे की है,जहा प्रयागराज जनपद के बैरहना से बोलेरो गाड़ी में सवार होकर श्रद्धालु कडाधाम शीतला माता का दर्शन करने जा रहे थे। तभी सैनी कोतवाली के गुलामीपुर गनपा चैराहे के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रक से बोलेरो गाड़ी की टक्कर हो गई।हादसे में महिला बच्चो सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए,घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।घटना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।