उत्तर प्रदेश,
देखिए क्या हुआ जब समधी-समधन में हो गया गहरा प्यार,प्यार में बाधक बना समाज तो दोनो ने एक साथ दे दी जान,
कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, जरूरी नहीं कि प्यार, इश्क़ सिर्फ़ जवानी में ही परवान चढ़ता है,कई बार इश्क़ बुढ़ापे में भी सर चढ़कर बोलता है,और जब समाज ऐसा प्यार और संबंध में बाधक बनता है तो जीवन लीला खत्म कर देना ही एक मात्र प्यार करने वालो को एक करने का सबब बनता है।
ऐसा ही एक मामला यूपी के हरदोई जिले का सामने आया है जहा रविवार सुबह एक अधेड़ युवक और एक महिला ने तीन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों मृतक रिश्ते में समधी और समधन लगते थे, लेकिन प्यार के बीच समाज के आने के चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
हरदोई पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लखीमपुर जनपद के पसिगवां कोतवाली के गाँव सुहाना निवासी 40 वर्षीय रामनिवास और मैगलगंज थानाक्षेत्र के मुबारकपुर निवासी 39 वर्षीय महिला समधन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतकों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी दोनों भागकर कहीं चले गये थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद लौट आये थे। पुलिस के अनुसार जब वापिस लौटने के बाद इनके बारे में तरह तरह की बातें होने लगी तो दोनों ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली।
हरदोई एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि महिला और पुरुष ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है ,मौक़े पर पहुँची पुलिस ने दोनों के शवों को क़ब्ज़े में लेकर मामले की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है।