रेलवे में तैनात भरवारी के युवक की गुजरात में मौत,गांव पहुंचा शव तो परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

रेलवे में तैनात भरवारी के युवक की गुजरात में मौत,गांव पहुंचा शव तो परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रसूलपुर गिरछा के युवक की गुजरात में मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया,युवक को चार महिला पहले ही रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी लगी थी,युवक गुजरात के सूरत शहर के पास 21 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था,जिसकी ईलाज के दौरान रविवार की रात को मौत हो गई,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नंबर 5 पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर के रसूलपुर गिरछा के धर्मेंद्र कुमार उम्र लगभग 25वर्ष पुत्र जगरूप का रेलवे में ग्रुप डी में जून 2023 को गुजरात के तापी जिला के नवापुर रेलवे हेडक्वार्टर से भरभुजा रेलवे स्टेशन में चयन के बाद ज्वाइनिंग मिली थी l शनिवार की शाम को ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप घायल हो गया था,वहीं के अस्पताल में ईलाज चल रहा था, जहा रविवार की देर रात धर्मेंद्र कुमार की ईलाज के दौरान मौत हो गई l

मृतक धर्मेंद्र छह भाई बहनों में पांचवे नंबर का था, अपने छोटे भाई को भी सरकारी नौकरी दिलाने के लिए प्रयास में था l सोमवार की सुबह मृतक धर्मेंद्र कुमार का शव घर पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, सबकी आंखों में आश्चर्य था कि इतना होनहार लड़का अब हमारे बीच नहीं रहा।परिजन और ग्रामीण मृतक का अंतिम संस्कार के लिए जुटे हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor