प्लाईवुड की गोदाम और बूंदी की फैक्ट्री में अचानक लगी आग से गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,दो मकान ध्वस्त,कई लोग घायल

कौशाम्बी,

प्लाईवुड की गोदाम और बूंदी की फैक्ट्री में अचानक लगी आग से गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट,दो मकान ध्वस्त,कई लोग घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्लाईवुड के गोदाम और बूंदी की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई,आग से वहा पर रखे हुए सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे हुए धमाके से पास के घर भी चपेट में आए,हादसे में कई लोग घायल हुए है, घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,आग से वहा पर खड़ी दो कार भी आग से जल कर राख हो गई,आग की लपटों को देख लोग सहम गए,सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार की है जहा सतीश केसरवानी के प्लाईवुड की गोदाम और बूंदी की फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई,बूंदी की फैक्ट्री में रखे हुए गैस सिलेंडर में भी आग लगी तो सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया,सिलेंडर फटने से आग फैल गई और पास के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।घटना में वहा पर खड़ी दो कार भी पुरी तरह से जलकर राख हो गई वही हादसे और आगजनी में कई लोग घायल हुए है,जिनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना पर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया ,जब तक आग से सबकुछ जलकर राख हो गया।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मनौरी में प्लाईवुड की गोदाम और बूंदी की फैक्ट्री में आग लग गई थी,बूंदी की फैक्ट्री में रखे हुए घी और रिफाइंड के चलते आज फैल गई और बहा पर रखे हुए गैस सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया,जिससे आग ने बहुत बड़ा रूप ले लिया और पास के मकान भी आग की चपेट में आ गए और उनमें दरारें आ गई है।मामले की जांच की जा रही है,को भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor