राजू पाल हत्याकांड के आरोपी फरार शूटर 50 हजार के इनामी अब्दुल कवि के पोस्टर पुलिस ने जगह जगह किए चस्पा

कौशाम्बी,

राजू पाल हत्याकांड के आरोपी फरार शूटर 50 हजार के इनामी अब्दुल कवि के पोस्टर पुलिस ने जगह जगह किए चस्पा,

यूपी के प्रयागराज जनपद में हुए राजू पाल हत्याकांड के शूटर अब्दुल कवि की खोजबीन के लिए कौशाम्बी जिले में पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पुलिस और एसटीएफ उसको सरगर्मी से खोज रही है। गौरतलब है कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी,राजू पाल हत्याकांड के शूटर अब्दुल कवि की खोजबीन के लिए कौशाम्बी जिले मे पुलिस द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।  पुलिस की तफ्तीश में अब्दुल कवि का नाम सामने आया था,घटना के 18 साल बीत जाने के बाद भी वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है,पुलिस के बाद सीबीआई भी मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब्दुल कवि हाजिर नहीं हुआ।

बीते महीने 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस को कवि की याद आई और उसकी खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में स्थित अब्दुल कवि के मकान को ध्वस्त कर दिया,और अब्दुल कवि के मकान की दीवारों से भारी मात्रा में असलहे और धारदार हथियार पुलिस ने बरामद किए थे। इस मामले में अब्दुल कवि उसके भाईयो और उसके परिवार के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जबकि अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कुछ दिनों पूर्व कौशाम्बी पुलिस ने अतीक अहमद के फरार शूटर अब्दुल कवि पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया और उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों पर कवि के पोस्टर लगाए हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor