शराब के लिए पत्नी से विवाद के बाद पति ने पेड़ से लटककर दे दी जान,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

शराब के लिए पत्नी से विवाद के बाद पति ने पेड़ से लटककर दे दी जान,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शराब के लिए पत्नी से विवाद करने के बाद पति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली,युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने की सूचना पर परिजनो में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सिपाह गांव की है जहा के रामपुर बडनावा निवासी सटकू सरोज 45 वर्ष पुत्र मैकू लाल सरोज जो मजदूरी का काम करता था, आम की बाग में आम के पेड़ में अपने ही गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को आम के पेड़ में झूलते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

थाना अध्यक्ष कड़ा धाम आशुतोष सिंह ने बताया प्रथम आत्महत्या का मामला लग रहा है कि पोस्टमार्टम आने के बाद कारणों का पता चलेगा मृतक के पत्नी सुनीता एवं तीन पुत्र एक पुत्री है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor