ससुराल गए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव,हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

ससुराल गए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव,हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ससुराल गए हुए युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई,ग्रामीणों ने पेड़ पर लटकता हुआ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी,युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका ग्रामीण और परिजन जता रहे है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिगहरा गांव की है जहा अमित कुमार (30) पुत्र पन्नालाल निवासी म्योहरिया थाना सरायअकिल का रहने वाला था, परिजनों के मुताबिक सोमवार को शाम को पांच बजे घर से निकला था और आज सुबह उसका शव उसकी ससुराल में पेड़ से लटकता हुआ मिला है।परिजन युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे है,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor