मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत भरवारी में मतदान बूथ पर बैठे रहे BLO नही आए एक भी मतदाता

कौशाम्बी,

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत भरवारी में मतदान बूथ पर बैठे रहे BLO नही आए एक भी मतदाता,

यूपी के कौशाम्बी जिले में संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है, मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद भरवारी में नेशनल इंटर कालेज, हुबलाल इंटर कालेज और कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज पोलिंग बूथ पर सभी BLO पहुंचे और मतदाताओं का इंतजार करते रहे।

लेकिन नेशनल इंटर कालेज में मतदान बूूूथ पर एक भी मतदाता नही पहुंचा।हालांकि कालेज में छात्र वृत्ति परीक्षा का आयोजन था ,संभवतः इसलिए भी कोई मतदाता मतदान पर नहीं पहुंच सका है।

नेशनल इंटर कालेज मतदान केंद्र पर 8 बूथ बनाए गए है जहा नगर पालिका भरवारी के 8 भाग संख्या के मतदाताओं का पुनरीक्षण किया जाना था,जिसके लिए शासन ने अध्यापकों की तैनाती कर रखी है।

भाग संख्या 8 राम नगर अजय सिंह यादव,भाग संख्या 9 अंकुर अग्रहरी,भाग संख्या 10 विवेक कुमार मिश्रा,भाग संख्या 11 युवराज सिंह,भाग संख्या 12 फूल सिंह,भाग संख्या 13 गुलशन कुमार,भाग संख्या 14 अमर सिंह और भाग संख्या 15 की मतदाता सूची का सुदेश कुमार पुनरीक्षण कर रहे हैं।

सभी BLO ने मतदाताओं से अपील की है, जिनकी उम्र 01,01,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह फार्म संख्या 08 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है एवम ऐसे महिला मतदाता जिनकी शादी हो गई है और जिनकी मृत्यु हो गई है उनके परिवार के लोग उनका नाम मतदाता सूची से विलोपन करा सकते है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor