कौशाम्बी,
40 साल बाद सूखे कुएं में पानी देख लोगो में ईश्वर के प्रति बढ़ी आस्था,पूजा अर्चना शुरू,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लाक के कैमा गांव में सुबह कुछ अजीबो- गरीब देखने को मिला,जिसके बाद गांव के समीप पिछले चार दशक से सूखे पड़े कुंए में अचानक पानी देख गांव के लोग अचंभित हो गए,ईश्वर के इस करिश्में को देखने के लिए आज पास के कई गांव के लोगों की भेद उमड़ पड़ी।ईश्वर के इस चमत्कार को नमस्कार करने के लिए महिलाओं ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी, तो पुरूषों ने भी कुंए के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया और गांव में जय शिवशंकर,जय भोलेनाथ का जयघोष गूंज पड़ा।
सिराथू तहसील क्षेत्र के कैमा गांव के प्राचीन शिव मंदिर के सामने करीब पांच सौ साल पुराना एक कुंआ है। बताया जा रहा है कि 40 साल पहले कुंआ सूख गया था। इसके बाद कुंए में पानी नहीं दिखा। कुंआ सूखने के बाद उस तरफ लोगों ने जाना बंद कर दिया और धीरे-धीरे प्राचीन धरोहर वीरान हो गई। सुबह सुरेश चंद्र कसेरा अचानक कुंए के पास पहुंचे और झांकने लगे तो कुंए में पानी देख वह अवाक रह गए। सूखा कुंआ पानी से लबालब हो गया, यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि कुंआ करीब 500 साल पुराना है। लेकिन लगभग 40 सालों से कुंए में एक भी बूंद पानी नहीं था। पूरी तरह कुंआ सूख चुका था।कुंए में पानी कहां से आया, इसे लेकर हर कोई हैरानगी जता रहा है। इसके बाद जहां गांव की महिलाओं ने कुंए के चबूतरे पर अगरबत्ती जलाकर पूजन किया वहीं गांव के लोगों ने कुंए का जल निकालकर प्राचीन शिव मंदिर और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।