कौशाम्बी,
जवाहर नवोदय विद्यालय कौशाम्बी में प्रवेश के लिए 15 नवम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में रिक्त स्थानों के सापेक्ष कक्षा-9 व कक्षा 11 में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
यह जानकारी प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय टेंवा, अरूण कुमार श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि कक्षा-9 वीं के लिए वर्तमान सत्र (2023-24) में कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 (दोनो तिथिया सम्मिलित हों तथा कक्षा 11 वीं एवं वर्तमान सत्र (2023-24) में कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 (दोनो तिथिया सम्मिलित हों एवं जनपद के ही निवासी हो तथा जनपद में अध्ययनरत हो, ऐसे छात्र दिनांक 15 नवम्बर 2023 तक वेबसाइट www.navodaya.gov पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं।








