उत्तर प्रदेश,
यह क्या कलयुग में भगवान का हो गया अवतार,एक महिला के गर्भ से पैदा हुआ चार हाथ और चार पैर वाला शिशु,
यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरतअंगेज केस सामने आया है। यहां एक ऐसा बच्चा जन्मा है जिसके चार पैर और हाथ हैं। जिसने भी इस बच्चे के बारे में सुना वह देखने के लिए दौड़ पड़ा।बच्चा छह नवंबर को एक महिला के घर पर जन्मा था। तीन बेटियों के बाद पैदा हुए इस बच्चे को मेरठ मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में उसे भर्ती कराया गया है।
बच्चे को लेकर डॉक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेडिकल अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि घर में जन्मे इस बच्चे को परिजन पहले जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर लेकर गए थे। वहां से बच्चे को मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया गया। मेडिकल में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. नवरतन गुप्ता ने बताया कि बच्चे को सांस लेने में समस्या आ रही है।बच्चे की हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की विकृति जुड़वां बच्चे की जटिलता है। एक बच्चा पूरी तरह विकसित हुआ लेकिन दूसरे बच्चे का अपूर्ण विकास धड़ से से निचले हिस्से का ही हो पाया। धड़ से ऊपर का हिस्सा विकसित न होकर एक में ही जुड़ गया। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बच्चे के ही चार हाथ एवं चार पैर हैं, जबकि दो हाथ व दो पैर दूसरे अविकसित बच्चे के हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का मामला 50 से 60 हजार में किसी एक बच्चे के जन्म में आता है। अतिरिक्त अंगों की सर्जरी कर हटाया जाएगा। उसे वैंटिलेटर पर रखा गया है। बच्चे को ट्यूब के जरिए मिल्क फीडिंग कराई जा रही है। सर्जरी के बाद बच्चा ठीक हो पाएगा। बच्चे के पिता ने बताया कि घर में दाई ने प्रसव करा कर बच्चे का जन्म कराया था।