कौशाम्बी,
चुनावी रंजिश में दबंग ने भाजपा सभासद को दी जान से मारने की धमकी,पुलिस ने मामला किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका चुनाव को लेकर चल रही रंजिश के चलते गांव के दबंग ने नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 07 के सभासद को जान से मारने की धमकी दी है,दबंग युवक ने सभासद को पुलिस से शिकायत करने पर जेल से छूटने पर फिर मारने की धमकी दी है,पीड़ित ने इसकी शिकायत कोखराज थाना पुलिस से की है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 07 राम नगर का है जहा के सभासद वीरेंद्र गौतम ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके गांव के सुरेश पुत्र रामेश्वर और उसके बड़े बेटे उससे चुनाव के दौरान से रंजिश रखते है और आए दिन रास्ते में ही गाली गलौच करते है और विवाद करने का प्रयास करते रहते है।
शुक्रवार को भी उन लोगो ने उसके साथ गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी भी दी इसकी शिकायत सभासद ने कोखराज पुलिस से की है,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।