मुख्यमंत्री डैश बोर्ड रैकिंग में कौशाम्बी टॉप टेन में शामिल,प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा कौशाम्बी

कौशाम्बी,

मुख्यमंत्री डैश बोर्ड रैकिंग में कौशाम्बी टॉप टेन में शामिल,प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा कौशाम्बी,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार के कुशल मार्ग निर्देशन तथा सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद ने माह-अक्टूबर 2023 की जारी सी0एम0 डैश बोर्ड रैकिंग में प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं।

यह जानकारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि जनपद में विभिन्न विभागों की योजनाओं/इण्डीकेटर यथा-पं0 दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाईट, सोलर स्ट्रीट लाईट ग्राम उन्नति योजना, विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर को बदलना कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, एम्बूलेंस सेवा 102 एवं 108, टेली रेडियोंलाजी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, बायोमेडिकल उपकरण मेन्टेंन्स, मेडिकल मोबाइल यूनिट,सी0टी0 स्कैन,पेंशन सम्बन्धित आधार सीडिंग,पंचायत राज विभाग,सामाजिक वनीकरण, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पशुओं का टीकाकरण, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली तथा सी0एम0आई0एस0 पोर्टल आदि ने 10 में से 10 अंक प्राप्त किया है।

डीएम ने 10 से कम अंक प्राप्त करने वाली योजनाओं/इण्डीकेटर यथा-एम0ओ0यू0 मानिटरिंग,बीज डी0बी0टी0, एन0आर0एल0एम0, दवाआें की उपलब्धता की निगरानी,जल जीवन मिशन, व्यक्तिगत शौचालय,पीएम पोषण, विद्यालयों का निरीक्षण, पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान, कन्या सुमंगला योजना, मनरेगा एवं ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट वितरण आदि से सम्बन्धित अधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor