कौशाम्बी में NGT की नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ,यमुना की जलधारा से अवैध खनन का GPS वीडियो वायरल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में NGT की नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ,यमुना की जलधारा से अवैध खनन का GPS वीडियो वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना नदी से बालू खनन में NGT की नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है,यमुना की जलधारा से अवैध खनन का GPS वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वीडियो में पोकलैंड मशीनों से नदी के अंदर से बालू निकाली जा रही है।यमुना नदी से कई पोकलैंड मशीनों को लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है।

पिपरी थाना क्षेत्र के उमरावल घाट का एक GPS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,इस विडियो में बालू का अवैध खनन करते हुए कई पोकलैंड मशीन दिखाई दे रही है,बालू के ठेकेदार यमुना का सीना चीरकर बालू खनन कर रहे हैं।बालू के ठेकेदार NGT के नियमो को ताक पर रखकर बालू का अवैध खनन कर रहे है,किसी ने अवैध खनन का GPS के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।प्रशासन वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुट गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor