अवैध खनन पर खनन,पुलिस और प्रशासन ने की कार्यवाई,तीन पोकलैंड मशीन की सीज,मामला दर्ज

कौशाम्बी,

अवैध खनन पर खनन,पुलिस और प्रशासन ने की कार्यवाई,तीन पोकलैंड मशीन की सीज,मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के उमरावल यमुना घाट पर यमुना नदी के अंदर से पोक लैंड मशीन से बालू के अवैध खनन की वीडियो वायरल हो रही थी,जिस पर डीएम सुजीत कुमार ने तत्काल संबंधित को निर्देश दिया जिसके बाद खनन विभाग,पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर कार्यवाई की और मौके पर तीन पोकलैंड मशीन को पकड़कर सीज कर दिया वही मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई कर रही है।

पिपरी थाना क्षेत्र के उमरावल यमुना घाट पर पोक लैंड मशीन से नदी के अंदर से बालू निकाला जा रहा था,जिसकी GPS लोकेशन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी,वायरल वीडियो की खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम सुजीत कुमार ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया जिसपर सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में खनन अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की।पुलिस टीम को मौके पर तीन पोक लैंड मशीन मिली है।

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने जांच के दौरान पुलिस और प्रशासन को तीन पोक लैंड मशीन मिली है जिसे सीज कर दिया गया और मामला भी दर्ज किया जा रहा है।जांच के बाद आगे की अन्य कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor