विनियमित क्षेत्र मंझनपुर-भरवारी में बिना मानचित्र स्वीकृत किए प्लाटिंग करने वालो पर प्रशासन का शिकंजा,अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी

कौशाम्बी,

विनियमित क्षेत्र मंझनपुर-भरवारी में बिना मानचित्र स्वीकृत किए प्लाटिंग करने वालो पर प्रशासन का शिकंजा,अवैध प्लाटिंग पर चली जेसीबी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असकरनपुर मगरोहनी, तहसील सिराथू में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध ढंग से प्लाटिंग किये जाने सम्बन्धी प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत नियत प्राधिकारी/एसडीएम मंझनपुर के द्वारा जॉचोपरान्त प्राप्त रिर्पोट के आधार पर गुरुवार को अधि० अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर, क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर ग्राम असरकरनपुर मगरोहनी स्थित गाटा संख्या 258 रकबा 1.019हे0, 258 रकबा 1.019 हे0, 271/0.322हे0, 311/0.2850, 303/0.1310 हे0 व 304/0.3650 हे0 कुल 3.141हे0 (09 बीघा 06 बिस्वा) भूमि पर कैसर, झल्ला चौरसिया पुत्र बाबूलाल चौरसिया, रामबाबू सोनी पुत्र मोतीलाल व लोकनाथ पुत्र सरजो द्वारा किये जा रहे अवैध प्लाटिंग व बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त कराया गया।

एसडीएम मंझनपुर द्वारा यह भी निर्देश दिये गये है कि विनियमित क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग व निर्माण करने वाले वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आगे भी अभियान चलाकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor