आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कौशाम्बी,पीड़ित परिवार से मिले,की SO के निलंबन, 50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

कौशाम्बी,

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कौशाम्बी,पीड़ित परिवार से मिले,की SO के निलंबन, 50 लाख मुआवजा और नौकरी की मांग

यूपी के कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई रेप पीड़िता की खुलेआम हत्या के बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर कौशाम्बी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को पीड़ित परिवार ने पूरी स्थिति से अवगत कराया और यह बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार स्थानीय पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी थी, उन्होंने 22 मार्च 2023 का एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया जो थाने पर दिया गया था, किंतु उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी,पीड़ित पक्ष ने बताया कि पुलिस हर बार रिकॉर्डिंग लेकर आने की बात कह कर मामला टाल देती थी।यादि पुलिस पहले मामला संज्ञान में लेकर कार्यवाई कर देती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह घटना सीधे-सीधे शासन प्रशासन की घोर लापरवाही का दुष्परिणाम है, अतः पीड़ित पक्ष को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए, उन्होंने इस मामले में इंस्पेक्टर महेवाघाट की घोर लापरवाही पाते हुए उन्हें तत्काल निलंबित किए जाने की मांग की है।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मौके पर तमाम लोगों ने प्रधान पति रामविलास पर षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसकी गहन जांच आवश्यक है, उन्होंने बताया कि थाने में तैनात दरोगा विनोद यादव पर अभियुक्त पक्ष से सांठ गांठ के भी आरोप हैं।

मौके पर उनके साथ पार्टी के पूर्वांचल अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, जोनल अध्यक्ष श्याम कृष्ण द्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, अभिषेक राय, विवेक द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor