कौशाम्बी,
संविधान दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब की मूर्ति को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त,ग्रामीणों में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अराजकतत्वों ने संविधान दिवस पर ही संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया,बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त अवस्था में ग्रामीणों ने देखा तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के हर्रायपुर गांव का है जहा सड़क के किनारे लगी बाबा साहब की मूर्ति को बीती रात अराजकतत्वों ने एक उंगली व हांथ में लिए संविधान की किताब को क्षतिग्रस्त कर दिया,सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई,मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज से अराजकतत्वों को पता लगाने में जुट गई है।