नाबालिग बेटी के साथ मिलकर सर्राफा की दुकानों पर चोरी करने वाली महिला CCTV की मदद से अरेस्ट,चोरी का गहना बरामद

कौशाम्बी,

नाबालिग बेटी के साथ मिलकर सर्राफा की दुकानों पर चोरी करने वाली महिला CCTV की मदद से अरेस्ट,चोरी का गहना बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपनी नाबालिग बेटी के साथ मिलकर सर्राफा की दुकानों में चोरी करने वाली महिला को उसके नाबालिग बेटी के साथ पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी नाबालिग बेटी के पास से लाखो के गहने बरामद किया है।पुलिस ने लिखापढ़ी कर दोनो मां बेटी को न्यायालय भेजा,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

सराय अकिल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला निशा पाठक अपनी नाबालिग बेटी के साथ सर्राफा की दुकानों पर जाकर वहा से चोरी करने की घटना को अंजाम देती थी,महिला और उसकी नाबालिग बेटी के शिकार सर्राफा दुकानदार की दुकान से गहने चोरी करने की घटना CCTV में कैद हो गई,जिसके आधार पर पुलिस ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी को पकड़ लिया और पूछताछ की,पूछताछ के दौरान महिला के पास से पुलिस को लगभग 375 ग्राम सोने और चांदी के गहने बरामद हुए है।आरोपी महिला निशा पाठक के ऊपर पहले से भी कौशाम्बी सहित चित्रकूट जनपद में भी मामला दर्ज है।

एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर में एक सराफा व्यापारी की दुकान पर गहनों की चोरी हुई थी,चोरी कर समान ले जाने की घटना CCTV में कैद हो गई,जिसकी शिकायत व्यापारी ने पुलिस ने की थी,पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी महिला निशा पटक और उसकी नाबालिग बेटी को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor