कौशाम्बी,
06 से 08 तक जनपद न्यायालय में होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन,09 को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय में 06 दिसंबर से 08 दिसंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा,वही 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा,जिसमे सुलह समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाएगा।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, 138एन0आई0 एक्ट, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी,स्टाम्प वादो,उपभोक्ता फोरम वादों,राजस्व वादों,चकबंदी वादों,नगर पालिका टैक्स वसूली मामलों,पब्लिक प्रिमिसेज एक्ट सम्बन्धी मामले,उत्तराधिकार सम्बन्धी मामले,आयुध अधिनियम के प्रकरण,बीमा सम्बन्धी वाद,स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद,सेवा/वेतन सम्बन्धी वाद सेवानिवृत्त परिलाभों से सम्बन्धित प्रकरण,किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के प्रकरणों का निस्तारण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायेंगा।
अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव ने बताया कि 06 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक दीवानी न्यायालय में लघु आपराधिक मामलों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक लोक अदालत एवं विशेष लोक अदालत के माध्यम से अपने वादों का निस्तारण करायें।