BSP के पूर्व चेयरमैन से प्रशासन ने बेशकीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त,पूर्व चेयरमैन ने कहा समझौते में प्रशासन ने दी थी जमीन, बुलडोजर की कार्यवाई गलत

कौशाम्बी,

BSP के पूर्व चेयरमैन से प्रशासन ने बेशकीमती जमीन को कराया कब्जा मुक्त,पूर्व चेयरमैन ने कहा समझौते में प्रशासन ने दी थी जमीन, बुलडोजर की कार्यवाई गलत,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित नलकूप विभाग की बेशकीमती जमीन तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई है। बुल्डोजर कार्यवाही के दौरान अवैध कब्जे के आरोपी पूर्व चेयरमैन से जमीन खाली कराकर विभाग को वापस कर दी गई है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार कार्यवाही के संबंध में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, जबकि आरोपी बने पूर्व चेयरमैन ने तहसील प्रशासन पर गुमराह होकर कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।

नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के मंझनपुर समदा रोड के मुख्यमार्ग पर LIU का आफिस संचालित है,लघु सिंचाई विभाग के नलकूप के लिए आवंटित जमीन पर यह LIU का आफिस संचालित है। नलकूप से सटी हुई जमीन बसपा कर पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी की भूमिधरी जमीन उनकी माता जी कमला देवी के नाम पर दर्ज है। इस जमीन को आधार बना कर पूर्व चेयरमैन नरेश केसरवानी ने लघु सिंचाई विभाग की जमीन पर अपना निर्माण करा लिया।

इसके पीछे नरेश केसरवानी का कहना है कि जिला स्तरीय अफसरो ने साल 2013 मे उनकी जमीन से लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के दफ्तर के लिए आम रास्ता की मांग की थी। जिसमे उन्होंने नलकूप विभाग के अफसर से समझौता करते हुए चौड़ाई की जमीन के बराबर जमीन लंबाई में 41/42 दी। जिसका समझौता पत्र भी उनके पास मौजूद है।

लघु सिंचाई विभाग के अफसरों ने तहसील के अधिकारियों को गुमराह कर बिना किसी पूर्व नोटिस के उनका निर्माण गिरा दिया है। इस तहसील प्रशासन की एक पक्षीय कार्यवाही है। वह इसके खिलाफ बड़े राजस्व अधिकारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए अदालत की शरण में जाएंगे।

बुल्डोजर कार्यवाही मे सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ तहसील मंझनपुर के नायब तहसीलदार मोबीन अहमद सहित मंझनपुर पुलिस मौके पर मौजूद रही। अवैध कब्जा 41/42 लंबाई चौड़ाई डेढ़ बिस्वा भूमि का निर्माण ढहा दिया गया है। कार्यवाही की अगुवाई कर रहे नायब तहसीलदार मोबीन अहमद कार्यवाही के बारे में कुछ भी बयान देने से बचते नजर आए। उनका कहना है कि वह केवल उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन कर रहे है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor