टॉफी देने के बहाने 7 वर्षीय मासूम से छेडखानी,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,पुलिस अधेड से कर रही पूंछतांछ

कौशाम्बी,

टॉफी देने के बहाने 7 वर्षीय मासूम से छेडखानी,आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा,पुलिस अधेड से कर रही पूंछतांछ

यूपी के कौशाम्बी जिले में टॉफी देने के बहाने 7 वर्षीय मासूम से छेडखानी का मामला सामने आया है,घटना के बाद मासूम ने परिजनो को इसकी जानकारी,जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अधेड को पकड़ लिया और पूंछतांछ कर रही है।

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की है जहा सोमवार की शाम टॉफी देने की लालच देकर एकांत में ले जाकर एक अधेड ने 7 वर्षीय मासूम के साथ छेडखानी की है,घटना के बाद रोती विलखती घर पहुंची मासूम की बातों को सुनकर परिजन आक्रोशित हो उठे। मामला बढे इससे पहले पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को पकड़ कर पूंछतांछ शुरू कर दी है।

प्रतिदिन की भांति छोटे-छोटे बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, उन्हीं बच्चों के बीच किसना की 7 वर्षीय मासूम लड़की भी खेल रही थी, तभी गांव का 55 वर्षीय अधेड व्यक्ति मासूम  को टॉफी देने के बहाने एकांत में ले गया। आरोप है कि इस दौरान उसने अपने कपडे उतारे तथा बच्ची के भी कपडे उतार दिए। कुछ देर बाद बच्ची चीखती चिल्लाते हुए घर पहुंची। परिजनों से उसने अपने टूटे फूटे शब्दो में आप बीती बताई। जिससे सुनकर परिजन के होस उड गए और आक्रोशित हो उठे। दर्जनों की संख्या में चौकी बैरमपुर पहुंचे परिजनों ने आरोपी व्यक्ति पर कार्यवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

चौकी पुलिस द्वारा मामले में हीला हवाली करते देख परिजन पश्चिम शरीरा थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामला बढता देख थाना पुलिस आरोपी को थाना पकड लाई और पूंछतांछ शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है आरोपी व्यक्ति आशिक मिजाज है जो अक्सर बच्चों को बहला फुसला कर टॉफी विस्कुट आदि खिलाता रहता है। हालांकि इससे पहले आरोपी व्यक्ति द्वारा ऐसी किसी घटना के घटित किए जाने की बात किसी ग्रामीण ने नही बताई है।

इस संबन्ध में सीओ मंझनपुर अभिषेक सिंह का कहना है, परिजनों की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी व्यक्ति और मासूम बच्ची से भी पूंछतांछ की जा रही है, पूंछतांछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्यवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor