कौशाम्बी,
एसपी ने 6 दर्जन एसआई,सहित कई कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने विभिन्न थाना क्षेत्र और विभिन्न पटल पर तैनात 6 दर्जन एसआई सहित कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।
सामान्य निर्वाचन लोकसभा-2024 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक, स्थापना उ0प्र0 लखनऊ के समायोजन/स्थानांतरण हेतु दिए गए निर्देश जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों एवम पटलो पर तैनात रहे पुलिस कर्मियों को प्रशासनिक व्यवस्था के कुशल संचालन के दृष्टिगत एसपी ने उनके तैनाती स्थलों में परिवर्तन किया है।एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से संबंधित तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है।