आईजी प्रयागराज जोन के आदेश पर दहेजलोभी पुलिस कर्मी और उसके परिजनों पर दर्ज हुआ मुकदमा

कौशाम्बी,

आईजी प्रयागराज जोन के आदेश पर दहेजलोभी पुलिस कर्मी और उसके परिजनों पर दर्ज हुआ मुकदमा,

यूपी के कौशाम्बी जे के चरवा थाना क्षेत्र की महिला की बेटी की सगाई  गाजीपुर जनपद में तैनात पुलिसकर्मी युवक के साथ हुई थी,लेकिन सगाई के बाद लड़के के पिता की डिमांड बढ़ गई,जिसे कन्या पक्ष पूरा नहीं कर सका,जिस पर शादी करने से इनकार कर दिया गया।

मामले की शिकायत महिला और उसके परिजनों ने आईजी प्रयागराज जोन से की,जिस पर आईजी के हस्तक्षेप के बाद चरवा थाना पुलिस ने दहेज लोभी पुपिस्कर्मी और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

चरवा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव की सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय फूलचंद ने बेटी की सगाई 8 नवंबर 2023 को सरांय अकिल थाना क्षेत्र के जवाहरगंज निवासी कुलदीप दिवाकर पुत्र बचऊ दिवाकर के साथ धूमधाम से की थी,सगाई के दौरान 3 लाख रुपए नगद सहित 7 लाख रुपए सगाई कार्यक्रम में लड़की की मां द्वारा खर्च किया गया,लेकिन सगाई होने के बाद लड़के पक्ष की डिमांड बढ़ गई और 8 लाख रुपए नगद वा 4 पहिया डिजायर कार देने के बाद ही शादी करने की बात लड़के के पिता ने कहा और शादी करने से इंकार कर दिया।

सुनीता ने बताया कि उसकी बेटी का होने वाला पति पुलिस विभाग में नौकरी करता है और लड़के के पिता का कहना है कि उसने 30 लाख खर्च करके अपने बेटे को पुलिस में भर्ती कराया है ,लड़के के पिता का कहना है कि शादी में पैसा तो देना ही पड़ेगा वरना शादी नहीं करेंगे, जिससे पीड़िता सुनीता देवी ने एसपी से फरियाद करते हुए दहेज के लिए शादी न करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी लेकिन पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिला।

जिसके बाद महिला आईजी प्रयागराज जोन के कार्यालय पहुँची और आईजी जोन प्रयागराज से फरियाद कर पुलिस महकमें में तैनात दहेज लोभी लड़के के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की आईजी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor