कौशाम्बी,
मानव तस्करो के चंगुल से युवती भागकर पहुंची पुलिस थाना,पुलिस ने 5 मानव तस्करों को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के रास्ते कार से एक युवती को एक लाख में खरीद कर जबरन शादी के लिए राजस्थान लेकर जा रहे लोगो के चंगुल से युवती भाग निकली और कोखराज थाना पहुंच गई,कोखराज थाना पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने कार सवार राजस्थान के 5 मानव तस्करो को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबा का है जहा गाजीपुर जनपद से एक युवती को मुगल सराय की रहने वाली मानव तस्कर महिलाओ ने फंसाकर एक लाख रुपए लेकर राजस्थान के लोगो के हाथ बेच दिया।युवती को लेकर राजस्थान के 5 लोग एक कार से राजस्थान के लिए निकले थे।वही युवती की मा ने गाजीपुर पुलिस को इसकी शिकायत कर दी,पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी हुई थी।
देर रात सभी लोग कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबा में रुके तो युवती ने रोना शुरू कर दिया और साथ में जाने से इंकार कर दिया।जिसके बाद उन लोगो ने युवती को एक लाख रुपए में खरीदने की बात बताई,जिसके बाद युवती मौका लगाकर वहा से भाग निकली और कोखराज थाना पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी,युवती की शिकायत पर पुलिस ने कैलाशचन्द्र तिवारी, नोरत मल पुत्रगण स्व0 सोहनलाल, मुकेश चन्द्र तिवारी, सुरेश तिवारी पुत्रगण स्व0 कैलाशचन्द्र तिवारी और कैलाश शर्मा पुत्र राधेश्याम को पकड़ लिया और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और सभी 5 लोगो को जेल भेज दिया।