कौशाम्बी,
विवाद के दौरान हुई मारपीट में मृत युवक के शव को रखकर परिजनो ने किया प्रदर्शन, की आर्थिक सहायता की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दो दिन पहले शराब के नशे में कई लोग आपस में भिड़ गए थे,नशे में आपस में सभी की जमकर मारपीट हुई,मारपीट में तीन लोग घायल हो गए,घायलों में एक युवक की मौत हो गई,युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था,गुरुवार को मृतक के शव को घर के पास ही रख कर परिजनों ने प्रदर्शन किया और आर्थिक सहायता की मांग की।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बैरहना का है जहा दो दिन पहले सुरेमन नाम के युवक की मारपीट के दौरान मौत हो गई थी,परिजनो के शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया,सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र की सिंघिया चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और परिजनो और ग्रामीणों को मानने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली,मौके पर पहुंचे नगर पालिका परिषद भरवारी के सभासद राकेश कुमार,सभासद विक्रम सिंह और सभासद प्रतिनिधि अंबुज भारती ने अध्यक्ष नगर पालिका से वार्ता कर तत्काल आर्थिक सहायता के लिए 5 हजार रुपए और दो सभासद ने अपने तरफ से आर्थिक मदद की और नगर पालिका की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया,जिसके बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
वही इस मामले में सिंघिया चौकी प्रभारी संतोष चौरसिया ने बताया कि परिजनो की तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमे से एक युवक को अरेस्ट कर लिया गया है,दूसरे की तलाश की जा रही है,जांच की जा रही है,जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।