कौशाम्बी,
सांसद के प्रयास से भरवारी और सिराथू के लोगो का मुंबई के लिए सफर होगा आसान,बहुत जल्द रुकेगी साप्ताहिक ट्रेन,
यूपी के कौशाम्बी सांसद एवम भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर के प्रयास से जनपद के भरवारी व सिराथू रेलवे स्टेशन पर कानपुर से लोक मान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 04151 डाउन एवम 04152 अप ट्रेन के स्टॉपेज की हरी झंडी रेल मंत्रालय ने दे दी है,जिसके बाद अब भरवारी और सिराथू सहित जनपद के अन्य स्थानों के लोगो को मुंबई के लिए सफर आसान हो जायेगा।
कौशाम्बी जनपद सृजन के समय से ही जिले में ट्रेनों के ठहराव की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार उठाई जा रही थी, खास तौर से मुंबई की कोई भी ट्रेन कौशाम्बी के किसी भी स्टेशन से नहीं थी, सांसद ने क्षेत्र वासियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए अगस्त माह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर जनपद में मुंबई के लिए उक्त ट्रेन के ठहराव की मांग की थी, जिस पर रेल मंत्रालय भारत सरकार ने जनपद की भरवारी व सिराथू रेलवे स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के ठहराव की अनुमति दे दी है।अब बहुत जल्द ही यह ट्रेन कौशाम्बी जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन भरवारी और सिराथू में रुकना शुरू हो जाएगी।
उक्त बात की जानकारी होते ही क्षेत्र के लोगों ने सांसद का आभार जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। इस आशय की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे ने दी है।








