यूपी के कौशाम्बी में अनोखा मामला,शादी के 5 महीने में ही विवाहिता बन गई मां,परिजनो ने रखने से किया इंकार

कौशाम्बी,

यूपी के कौशाम्बी में अनोखा मामला,शादी के 5 महीने में ही विवाहिता बन गई मां,परिजनो ने रखने से किया इंकार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक विवाहिता शादी होने के 5 माह में ही मां बन गई,विवाहिता मां बनकर मासूम बच्चे के साथ जब वापस घर पहुंची तो परिजनो ने रखने से ही इंकार कर दिया,मामला पुलिस के पास पहुंचा,पुलिस मामले में दोनो पक्षों को बुलाकर समझाने में जुटी हुई है।

मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी की शादी 20 मई 2023 को संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी,शादी के 5 माह 12 दिन में ही उसकी बेटी को भगवान ने बच्ची के रूप में एक शिशु को जन्म दिया, यह बात ससुरालियों के गले नहीं उतरी और उन्होंने हंगामा करते हुए बहू को घर में न रखने से इंकार कर दिया,और  विवाहिता को बच्ची के साथ मायके भेज दिया।

इसकी शिकायत विवाहिता और उसकी मां ने पुलिस से की, वहीं विवाहिता की सास ने भी पुलिस में शिकायत किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मामले में थानाध्यक्ष करारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मामले को लेकर दोनों पक्ष की शिकायत मिली हैं। दोनों पक्ष को बुलाकर समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है,यह भी ध्यान रखा जा रहा आहे कि इससे विवाहिता का वैवाहिक जीवन भी प्रभावित न हो।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor