लेखपाल ने मांगे रुपए,नही दिए तो गिरवा दिया दुकान,सदमे में वृद्ध की चली गई जान

कौशाम्बी,

लेखपाल ने मांगे रुपए,नही दिए तो गिरवा दिया दुकान,सदमे में वृद्ध की चली गई जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस को पलीता लगाने में सरकारी महकमे के कर्मचारी पीछे नहीं है,जहा महज रुपए नही मिलने पर लेखपाल द्वारा उसकी नवनिर्मित दुकान को जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया गया,कुल जमा पूजी लगाकर बनाई गई दुकान के धरासाई हो जाने से वृद्ध सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई।वृद्ध की मौत से जहा परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही ग्रामीणों में लेखपाल और प्रशासन के लिए आक्रोश व्याप्त है ।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर दस मंगल पांडे नगर (नौढीया) का है जहा का रामधनी नाई का काम करता था,वह अपने पुश्तैनी जमीन पर एक गुमटी रखकर लोगो के बाल और शेविंग बनाता था,कुछ दिनो पूर्व उसने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अपनी कुल जमा पूंजी लगाकर एक छोटी से दुकान का निर्माण कराया और अपनी दुकान को उसने रखने की तैयारी कर रहा था।

लोगो का कहना है कि लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल ने उससे उस जमीन पर दुकान बनवाने के एवज में पहले दस हजार की डिमांड की तो रामधनी ने उस लेखपाल को किसी प्रकार व्यवस्था कर दस हजार रूपए दे दिए,लेकिन कुछ दिनो बाद लेखपाल ने फिर से दस हजार रूपए की डिमांड कर दी,जिसे रामधनी पूरा नहीं कर पाया,जिसके बाद तमतमाई लेखपाल ने उसके निर्माण को जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया।

दुकान गिरने से रामधनी को सदमा हो गया कि उसकी कुल जमा पूंजी खत्म हो गई और उसकी दुकान भी गिरा दी गई,इसी सदमे के चलते मंगलवार को रामधनी की अचानक मौत हो गई।रामधनी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,वही ग्रामीणों में लेखपाल और प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor