हम नही सुधरेंगे:स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया था सील,दोबारा जांच में पहुंची टीम,तो ताला तोड़ चलता मिला अस्पताल

कौशाम्बी,

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को किया था सील,दोबारा जांच में पहुंची टीम तो ताला तोड़ चलता मिला अस्पताल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिन पहले कागजात पूर्ण नही होने पर अवैध मानकर अस्पताल  को सील कर दिया था,लेकिन दोबारा जांच को टीम पहुंची तो अस्पताल का सील लगा हुआ ताला टूटा मिला और अस्पताल चलता हुआ मिला तो विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का पारा गरम हो गया,विभागीय अधिकारियों ने अस्पताल को दोबारा सील करते हुए पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मामला जिला मुख्यालय मंझनपुर का है जहा विभाग को सूचना मिली कि फार्च्यून हास्पिटल नवीनीकरण न होने पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कौशाम्बी की टीम द्वारा  28 नवंबर को सीलिंग होने के बावजूद ताला तोड दिया गया है।जिसके बाद डा० हिन्द प्रकाश मणि, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० के०डी० सिंह उप मुख्य चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम ने हास्पिटल का निरीक्षण किया। जहाँ मौके पर हास्पिटल मे सीलिंग के समय लगाया गया ताला टूटा हुआ पाया गया। टीम द्वारा पुनः उक्त हास्पिटल को सील करते हुये इसकी सूचना थाना मंझनपुर को दी।

इसके बाद टीम ने एन०जी०एम० हास्पिटल ओसा रोड मंझनपुर का निरीक्षण किया,हास्पिटल पंजीकृत था किन्तु मौके पर चिकित्सक उपलब्ध नही पाये गये,जिसपर हास्पिटल संचालक को नोटिस दिया गया। इसके बाद टीम गायत्री पॉलीक्लीनिक कोडर दुवरा चौराहा पहुँची जहाँ निरीक्षण करने पर उक्त पॉलीक्लीनिक पंजीकृत था किन्तु मौके पर चिकित्सक उपलब्ध नही पाया गया। जिसपर हास्पिटल को नोटिस तामील करायी गयी।टीम ने दिनांक 11 नवंबर को गगनदीप हास्पिटल मल्टीस्पेशिलिटी समदा रोड मंझनपुर कौशाम्बी का भ्रमण किया था। जहाँ हास्पिटल तो पंजीकृत था किन्तु मौके पर चिकित्सक नदारद थे। जिसपर टीम द्वारा उक्त हास्पिटल को भी नोटिस दी गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कौशाम्बी डा० सुष्पेन्द्र कुमार ने मीडिया के माध्यम से समस्त निजी चिकित्सालय के संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि जिन मानकों के आधार पर पंजीकरण कराया गया है उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मानक के विपरीत पाये जाने पर सम्बन्धित निजी प्रतिष्ठानों के पंजीकरण निरस्त की कार्यवाही की जायेगी।

इसी के साथ मुख्यबीचिकित्सा अधिकारी ने समस्त संचालकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी,कौशाम्बी कार्यालय के पत्र संख्या मु०चि०अ०/क्ली०इस्टे0डिस्प्ले0/2023-24/5870 दिनांक 17-11-2023 के द्वारा नैदानिक संस्थाओं का विवरण डिस्प्ले कराये जाने के निर्देश दिये गये है उसका अनुपालन भी निजी चिकित्सालय करते हुये 03 कार्यदिवस मे अपने-अपने चिकित्सालय के नैदानिक संस्थाओं का विवरण डिस्प्ले कराना सुनिश्चित करें।

भविष्य मे यदि टीम के निरीक्षण मे विवरण प्रदर्शित नही पाया जाता है तो भी सम्बन्धित नैदानिक संस्थाओं के पंजीकरण निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकती है। यदि किसी चिकित्सालय के पास नमूना न हो तो वे पुनः कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उक्त नमूना प्राप्त कर सकतें है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor