संसद में सुरक्षा पर सेंध मामले को लेकर सांसदों ने किया हंगामा, दोनो सदनो के 78 सांसद पूरे सत्र के लिए किए गए सस्पेंड

नई दिल्ली,

संसद में सुरक्षा पर सेंध मामले को लेकर सांसदों ने किया हंगामा, दोनो सदनो के 78 सांसद पूरे सत्र के लिए किए गए सस्पेंड,

संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन सोमवार को संसद के दोनों सदनों से 78 सांसद सस्पेंड कर दिए गए,वही अब तक कुल 92 सांसद सस्पेंड किए जा चुके है।

संसद में सुरक्षा चूक के मसले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

इसके बाद राज्यसभा में भी हंगामा हुआ। इसके चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे,इनमें कांग्रेस के 9, CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे। इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था, शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी,उन्होंने कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है, हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई,और बाद में यह 2 बजे और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सांसदों के निलंबन के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor