नहाते समय तालाब में डूबकर दो बच्चो की मौत,परिजनो में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

नहाते समय तालाब में डूबकर दो बच्चो की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई,तालाब में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया,दोनों को डूबता देख बाहर खड़े एक बच्चे ने शोर मचाकर लोगो को जानकारी दी,तो ग्रामीणों ने बच्चों को तालाब से निकाला और अस्पताल ले गए जहा चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो बच्चो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के भक्तन का पूरा गांव की है जहा कई बच्चे तालाब में नहा रहे थे,तभी अचानक रमाकांत (10) और जगदीश (14) नाम के दो बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए,दो बच्चो को डूबता देख एक बच्चे ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनो को तलाब से खोजकर बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहा डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो बच्चो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor