लूट और मारपीट की तहरीर नहीं बदलने पर थाने में दरोगा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप,एसपी से शिकायत

कौशाम्बी,

लूट और मारपीट की तहरीर नहीं बदलने पर थाने में दरोगा पर थर्ड डिग्री देने का आरोप,एसपी से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस के कहने पर लूट और मारपीट की तहरीर नहीं बदलने पर पुलिस थाने में दरोगा द्वारा थर्ड डिग्री देने का पीड़ित ने आरोप लगाया है,पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की है,एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर का है जहां के पीड़ित जालिम यादव ने आरोप लगाया है कि वह 16 दिसम्बर को अपनी जेसीबी में तेल भराने जा रहा था, तभी अरविंद कुमार ने उससे 20 हजार रूपए छीन लिया । घटना स्थल पर ही शोर मचाने पर हल्का सिपाही मौके पर पहुंचे गए और उसे थाने ले गए लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत जब एसपी बृजेश श्रीवास्तव से किया तो पुलिस ने उसे फिर बुलाकर तहरीर में पैसा छीनने की तहरीर बदलने को कहा। जब पीड़ित ने इनकार कर दिया तो थाने में ही दरोगा ने उसकी बुरी तरह पिछवाड़े पर थर्ड डिग्री दी है,जिसे वह किसी को दिखा भी नही सकता है।। इस घटना की पुनः पीड़ित ने सीओ चायल से जाकर शिकायत किया है, पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया मे वायरल हो रहा है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor