कौशाम्बी के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर में ई- बाउचर के माध्यम से भुगतान कर ,गर्भवतियों के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई प्रारंभ

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर में ई- बाउचर के माध्यम से भुगतान कर ,गर्भवतियों के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई प्रारंभ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के दो अल्ट्रासाउंड सेंटर में ई- बाउचर के माध्यम से भुगतान कर ,गर्भवतियों के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रारंभ हो गई है,इसके लिए सिराथू के दो सेंटर को अभी इस अभियान में जोड़ा गया है,आने वाले समय में जिले के कई अल्ट्रासाउंड सेंटर इस अभियान में शामिल किए जायेंगें।

गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ ने एक नई पहल शुरू की है, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिले में दो सेंटर अनुबंधित किए गए है। अब गर्भवती का मुफ्त अल्ट्रासाउंड करने वाले निजी केंद्रों को ई-रूपे के बाउचर से मौके पर ही भुगतान कर दिया जाएगा। गर्भवती के अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वह केंद्र संचालक को ई-रूपे का बारकोड दिखाएगी। जिसे स्कैन करते ही जांच का पैसा सीधे केंद्र संचालक के खाते में पहुंच जाएगा।सीएमओ डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य जेएसवाई के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त मुहैया कराना है।

आरसीएच नोडल एसीएमओ डॉ. एस के झा ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत अभी जिले के सिराथू के दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों वंदना अल्ट्रासाउंड व हिना अल्ट्रासाउंड पर गर्भवती की मुफ्त जांच हो रही है। गर्भवती की सुविधा के लिए जल्द ही जिले के और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों को इसमें शामिल किया जाएगा।जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त दी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाई व 24 तारीख को जनपद के सभी आठ प्रथम संदर्भन इकाई (फर्स्ट रेफरल यूनिट ) इकाइयों में प्रधानमंत्री – सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ अथवा एम.बी.बी.एस चिकित्सक गर्भवती की समस्त प्रसवपूर्व जांच कर उनका उपचार करती हैं ।गर्भवती को जरूरत के अनुसार खून की जांच व अल्ट्रासाउंड भी लिखा जाता है। अस्पतालों में मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई व्यवस्था शुरू की गयी हैं जिसके अनतर्गत मुफ्त जांच के प्रावधान हैं इसे के अंतर्गत 12 और केन्द्रों को जोड़ने कि प्रक्रिया चल रही जल्द उनमे भी यह सुविधा उपलब्ध होगी

मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट आकश दीप बताते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर उन गर्भवती महिलाओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर जिले पर उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच लिखी गई है। इसके बाद जिला स्तर पर बनाकर ई-रुपे बाउचर बनाकर लाभार्थियों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। ये बारकोड एक महीने तक मान्य रहेगा। आकाश बताते है कि 9 फ़रवरी 2023 से प्रारम्भ हुए इस अभियान में अभी तक 96 बाउचर जनरेट किये गए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor