यूपी के कौशाम्बी में तेज रफ़्तार का कहर, डंफर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,दो की मौत,एक गंभीर

कौशाम्बी,

यूपी के कौशाम्बी में तेज रफ़्तार का कहर, डंफर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,दो की मौत,एक गंभीर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,डंफर ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा दिया,हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद डम्फर चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के टांडा गांव के पास की है जहा एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर कही जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक हाइवे पर गिर पड़े और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया,हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत नाजुक है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुटी हुई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वही गंभीर हालत में एक अन्य युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है,मृतक युवक की बाइक फतेहपुर जनपद में रजिस्टर्ड है,पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर परिजनो को सूचना देने का प्रयास कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor