देखे क्या हुआ जब जज की कार में ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर,कार क्षतिग्रस्त,जज हुए घायल,

कौशाम्बी,

परिवार न्यायालय के जज की कार में ट्रैक्टर ने मार दी टक्कर,कार क्षतिग्रस्त,जज हुए घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तैनात परिवार न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश प्रफुल्ल कमल की कार में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार जज भी घायल हो गए,टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में घुस गया और चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंझनपुर मुख्यालय के ब्लाक परिसर में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय का दफ्तर एवं न्यायालय है। वह किसी काम से बाहर निकले थे, इसी दौरान जज प्रफुल्ल कमल जैसे ही कार से मंझनपुर समदा रोड पर पहुंचे पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी।

कार में टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जाकर फंस गया, ट्रैक्टर के टक्कर से जज प्रफुल्ल कमल की कार पीछे व साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्हें भी मामूली चोट आई है,स्थानीय लोगों ने कार से जज को निकाल कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां उन्हें प्राइमरी उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जज प्रफुल्ल कमल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह न्यायालय से बाहर कार से निकले थे। सड़क पर आते ही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। उन्हें टक्कर से चोट लगी एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई।

इस मामले में थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि जज प्रफुल्ल कमल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे में ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर संख्या UP 73 U 9927 को आरोपी बनाया गया है। शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor