कौशाम्बी,
चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाएगी सकिपा,किसानों और कार्यकर्ताओ से किया आवाहन,
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानो की रहनुमाई करने वाले किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 23 दिसंबर को समर्थ किसान पार्टी सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग चौराहा में जयंती मनाएगी।
समर्थ किसान पार्टी नेता अजय सोनी ने इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को और जिले की किसानों को करायकर्म में उपस्थित होने का आह्वान किया है।।