बोरिंग मशीन में उतरे करंट से झुलसकर युवक की मौत,पुलिस जांच के जुटी

कौशाम्बी,

बोरिंग मशीन में उतरे करंट से झुलसकर युवक की मौत,पुलिस जांच के जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में बोरिंग कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बोरिंग करते समय ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार में पाइप टच हो जाने के चलते करंट उतार आया और युवक झुलस गया और उसकी मौत हो गई।मृतक कासगंज जिले का बताया जा रहा है।

कासगंज पटियाली के सइय्यन नगला गांव के रहने वाले महिपाल (42) पुत्र अनंत सिंह हैंड पंप बोरिंग का काम करते थे। वह अलग-अलग जिलों में ठेकेदार धर्मेंद्र के साथ रहकर मशीन से बोरिंग कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सोनौली गांव में गुरुवार को धर्मेंद्र ने हैंडपंप के बोरिंग का ठेका ले रखा था।

सुबह से निर्धारित जमीन पर मशीन लगाकर काम शुरू किया।महिपाल ने पाइप लगाकर मशीन शुरू किया, एक पाइप जमीन के अंदर गई थी कि उसे पत्थर जैसा कुछ जमीन के अंदर लगा, जिस पर वह मशीन से पाइप को ऊपर खींचने लगा,इसी बीच पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से टच हो गई। जिससे मशीन में करंट उतर आया,और महिपाल जलने लगा,यह मंजर देख साथ में काम कर रहे मजदूर भाग गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली की लाइन बंद कराकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor