यूपी के कौशाम्बी में BJP के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी सांसद का ग्रामीणों ने किया विरोध,लगाए मुर्दाबाद के नारे

कौशाम्बी

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे BJP के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी सांसद का ग्रामीणों ने किया विरोध,लगाए मुर्दाबाद के नारे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पहुचे BJP के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर को ग्रामीणो का विरोध झेलना पड़ा, मौजूदा जिला पंचायत सदस्य के घर गिराए जाने से ग्रामीण नाराज़ थे,सांसद विनोद सोनकर को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद कार्यक्रम छोड़कर वापस लौटना पड़ा,इस दौरान कुछ लोगो ने मुर्दाबाद और अपशब्दों का प्रयोग कर नारेबाजी भी की।

मामला नेवादा ब्लॉक के जैदपुर पूरे हजारी गांव का है, जहा सरकार की योजनाओं की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित था,कार्यक्रम में BJP के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवम कौशाम्बी से सांसद विनोद सोनकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों से बात करने पहुंचे थे।

सांसद के लाभार्थियों से बात करने के दौरान जिला पंचायत सदस्य शायमा सरोज एवम उनके समर्थकों ने उनके आदेश के बाद ही उनका घर गिराने की बात करते हुए सांसद का विरोध शुरू कर दिया,सांसद के विरोध जताने के दौरान मंच से बहस भी हुई और अधिक बहस के चलते नाराज होकर सांसद कार्यक्रम से वापस लौटने लगे ।सांसद के वापस लौटने के दौरान भी सांसद से अभद्रता की गई,ग्रामीणों द्वारा सांसद के विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स ने सांसद को सुरक्षित वापस भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor