मध्य प्रदेश के गुना में सवारियों से भरी बस और डम्फर ट्रक में आमने सामने टक्कर,टक्कर से लगी आग में 13 की जलकर मौत,कई झुलसे

मध्य प्रदेश,

मध्य प्रदेश के गुना में सवारियों से भरी बस और डम्फर ट्रक में आमने सामने टक्कर,टक्कर से लगी आग में 13 की जलकर मौत,कई झुलसे,

मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर शाम रात डम्फर ट्रक और सवारियों से भरी बस में आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई,टक्कर के बाद यात्री बस में भीषण आग लग गई। हादसे में लगी आग में 12 लोग जिंदा जल गए, वहीं डम्फर के चक्का की भी मौत हो गई है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है,जिसकी प्रशासन ने पुष्टि की है। लगभग 16 लोग झुलस गए है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डम्फर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

हादसे की वीभत्सता इतनी थी कि शव को उठाने में भी लोगो के शरीर के अंग गिर रहे थे,बस से कुल 13 शव मिले,बस के अंदर से जो 9 शव निकाले गए, उनमें 7 एक-दूसरे से चिपके हुए थे,इनको बाहर निकालने तक में कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे, शव ऐसे जले कि पहचान करना भी मुश्किल है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डम्फर उतार रहा था, इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और वह सीधे बस से जा टकराया, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला। मौके पर SDERF की टीम भी पहुंची। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor