कौशाम्बी,
यूपी के कौशाम्बी में छात्रा की संदिग्ध मौत,परिजन बोले बेटी से रेप कर आरोपी ने खिलाया जहर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गौ,छात्रा की मौत के बाद परिजन शव लेकर पुलिस के पास इन्साफ मागने पहुंचे, आरोप है कि गांव के युवक ने छात्रा से रेप किया और गुनाह छिपाने के लिए उसे जहर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है,परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी इंटर कालेज की छात्रा है। बीती शाम वह कालेज से घर लौटी तो उसकी तबीयत खराब थी।,वह बिना बताए घर के कमरे में चली गई,मा ने बेटी को खाना देकर उसकी तबीयत जानने की कोशिश की तो बेटी रोने लगी। मा को बताते हुए छात्रा ने गांव के युवक सुरेन्द्र पुत्र जगत पाल पर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। रेप की वारदात को छिपाने की कोशिश में आरोपी ने उसको जहर खिला दिया। बेटी को जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल जाते उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
बेटी की मौत से परिजनों ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित परिवार इन्साफ पाने के लिए बेटी के शव को लेकर थाना पहुंच गए।परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की छात्रा की मौत संदिग्ध हालत में हुई है,परिजनो ने युवक पर रेप जाने के बाद जहर देने का आरोप लगाया है,पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही करा जा रही है।पीएम रिपोर्ट व पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।