कौशाम्बी,
संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से वृद्ध की मौत,मृतक के पास पड़ा हुआ मिला अवैध तमंचा,पुलिस मामले की जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से वृद्ध की मौत हो गई,मृतक के पास अवैध तमंचा पड़ा हुआ मिला है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद गांव की है जहा के अवध लाल पांडे उम्र लगभग 65 वर्ष का शव घर के अंदर पड़ा हुआ मिलने से सनसनी मच गई,घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो वृद्ध का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था,घटना की जानकारी परिजनो ने पुलिस को दी,सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की और मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार ने बताया कि शमशाबाद में एक वृद्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।








