यूपी के कौशाम्बी में वृद्ध मृतका के परिजनो ने शव रखकर सिराथू ओवरब्रिज किया जाम,पुलिस समझाने में जुटी

कौशाम्बी,

वृद्ध मृतका के परिजनो ने शव रखकर सिराथू ओवरब्रिज किया जाम,पुलिस समझाने में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वृद्ध मृत मां का अंतिम संस्कार नही करने और रूपयो की मांग को लेकर परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर सिराथू ओवरब्रिज को जाम कर दिया,दो दिन पहले मरी मां केके शव को सड़क पर रखकर ओवरब्रिज जाम करने  की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली,पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनो को समझाने में जुट गई,लेकिन परिजन रूपयो की मांग पर अड़े रहे,रुपए दिलाने के आश्वासन पर परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू ओरब्रिक का है जहा नगर पंचायत सिराथू वार्ड नंबर 4 हौली पर में एक वृद्ध महिला की मौत दो दिन पहले हो गई थी,मृतका की बड़ी बेटी कसमा देवी ने सिराथू चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारी मां की पड़ोसी गया प्रसाद ने जमीन बिकवा दिया है और पैसा नहीं दिया, जिससे उसकी मां की मौत हो गई।

वहीं चौकी प्रभारी सिराथू चंदन सिंह ने बताया तहरीर नही मिली है,परिजन मुकदमा भी नहीं लिखाने को राजी हैं, पुलिस मृतक परिवार की हरसंभव मदद को तैयार है, लेकिन मृतका की चारों बेटियां सिर्फ रुपए के डिमांड में 2 दिन से दाह संस्कार नहीं कर रहे है।

वही इस मामले में पड़ोसियों ने बताया महिला जब तक जिंदा थी, इन परिजनों ने खाना पानी नहीं दिया, मारते पीटते थे, अब पैसे के लालच में मृत महिला का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं।

हालांकि काफी समझाने और रुपए दिलाने के आश्वासन के बाद परिजन माने और अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर चले गए,जिसके बाद पुलिस और जनता ने राहत की सांस ली है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor