कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों का 15 जनवरी तक अवकाश घोषित,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने शीत लहर की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों का 01 जनवरी से दिनॉक 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किये हैं।
इस अवकाश में सभी ऑगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा हाट कुक्ड फूड मील का संचालन न कर केन्द्र की अन्य आवश्यक सुविधाएं यथा-गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, टीकाकरण, ड्राई राशन का वितरण एवं पोषण ट्रैकर पर लाभार्थी फीडिंग आदि शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्वत की भॉति किया जायेंगा।