कौशाम्बी में दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान के साप्ताहिक बन्दी के आदेश जारी,देखे किस बाजार में किस दिन बंद रहेंगी दुकानें

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान के साप्ताहिक बन्दी के आदेश जारी,देखे किस बाजार में किस दिन बंद रहेंगी दुकानें,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा-8 (1) सहपठित उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम-6 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद के उन सभी दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के साप्ताहिक बन्दी दिवस का अनुमोदन किया है, जहॉ पर अधिनियम के प्राविधान लागू होते हैं।यह आदेश दिनांक 01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक प्रभावी रहेंगा।

दिन सोमवार को नगर पालिका भरवारी की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी। इसी प्रकार दिन मंगलवार को नगर पंचायत सिराथू की समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान एवं दिन बुधवार को नगर पंचायत चरवा, देवीगंज, कड़ा एवं मंझनपुर की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान (चौराहा मंझनपुर से समदा मार्ग पर स्थित समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान को छोड़कर) तथा दिन बृहस्पतिवार को नगर पंचायत करारी, सराय अकिल एवं पश्चिम-पूरब शरीरा की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी।

इसी प्रकार  शुक्रवार को नगर पंचायत अझुवा की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान, दिन शनिवार को  नगर पंचायत चायल की समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा दिन रविवार को नगर पंचायत मंझनपुर में चौराहा मंझनपुर से समदा मार्ग पर स्थित समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रहेंगी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बन्दी दिवस में दुकान खुली पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी, जिसके उत्तरदायी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के स्वामी स्वयं होंगे। उन्होंने जनपद के समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान के स्वामी को सूचित किया है कि बन्दी दिवस में अपने दुकान वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रखें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor