07 जनवरी से भरवारी और सिराथू में होगा मुंबई कानपुर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज,रेलवे ने दोनो स्टेशनों को किया लिस्ट में शामिल

कौशाम्बी,

07 जनवरी से भरवारी और सिराथू में होगा मुंबई कानपुर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज,रेलवे ने दोनो स्टेशनों को किया लिस्ट में शामिल,

यूपी के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से कौशाम्बी जनपद के लोगो को मुंबई जाने के लिए सीधे एक स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है,यह ट्रेन 04151 प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई तक और 04152 प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से कानपुर के लिए चलती है।

कानपुर से मुंबई के लिए 5 जनवरी शुक्रवार को इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज कौशाम्बी जिले के सिराथू और भरवारी रेलवे स्टेशन पर शुरू होना था लेकिन किसी वजह से शुक्रवार को इसका स्टॉपेज नही हो पाया है,यही नहीं अभी तक रेलवे ने इस ट्रेन के स्टॉपेज की लिस्ट में सिराथू और भरवारी रेलवे स्टेशन को शामिल भी नही किया है।

वही 06 जनवरी को मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन के स्टॉपेज के लिए 07 जनवरी को भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज के लिए लिस्ट में शामिल कर लिया गया है,जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि 07 जनवरी को पहली बार भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन पर इस स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो जायेगा।

कानपुर से मुंबई और मुंबई से कानपुर जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज होने से कौशाम्बी जनपद के लोगो को बड़ा फायदा मिलेगा,कौशाम्बी जनपद के लोगो अब मुंबई के लिए सीधे भरवारी और सिराथू रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे और मुंबई से वापसी के लिए कौशाम्बी भी उतर सकेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor